31 दिसंबर 2012

बस थोड़ा-सा अलग...!

नववर्ष आने को है और हम हर बार की तरह नए जोश,जूनून,संकल्प के साथ तैयार हैं प्रवेश करने के लिए. सभी चाहते है कि नया साल कुछ ऐसा हों जो पिछले साल की उम्मीद जो बाकि है,पूरी हों जाए.मै भी चाहता हूँ,पर कुछ नए की शुरुआत हों इसके लिए यह एक दिन ही क्यूँ,हम पूरे साल के एक-एक दिन को नए साल के जैसे मनाएँगे."हर दिन हमारा,पिछले दिन से बढ़िया हों" ऐसा सोचेंगे और सोचने से एक कदम आगे जाकर ऐसा कुछ करेंगे कि हम एक पल के लिए दूसरों के नज़र में न सही पर अपनी नज़र में,हम खुद का आदर्श बन सकें.तो हम संकल्प ले कि २०१२ की असलियत को न भूलकर हम २०१३ में उन सभी कामों को थोड़ा और बेहतर बनाएँगे जो इंसानियत की खातिर और खुद के भले के लिए हों...

:(
कुछ आसान करती हुई राहें
कुछ भूले-भटके खुद भी
वक्त के साथ चलकर,
जो मंजिल के करीब लाए
उन राहों को ढूंढकर
कि आओ अब,
गुमराह राहों से ही
एक रास्ता और निकालें...

जो बीत गया उसे भुलाकर
कदम मिलाकर उन गलतियों से भी
कुछ सही करने की चाह लेकर
गलतियों से ही कुछ सीख लेंगे
कि आओ अब,
अफ़सोस की बीज से ही
उम्मीद का एक पौधा उगाएँ...

खुद ही को खुद में सिमटा के,
जी रहें थे शर्त के सहारे
कुछ ऐसा न होगा अब से
कि आओ अब,
लफ्जों की दुनियादारी में
आँखों की सच्चाई को माने...

नववर्ष की अनंत शुभकामनाएँ,वो सारी खुशी आपको हासिल हों जो आपके लिए उपयुक्त हों...

                                                                                                        - "मन"

21 टिप्‍पणियां:

  1. लफ्जों की दुनियादारी में
    आँखों की सच्चाई को माने...
    ---------------------------
    बढ़िया मैंगो मैन साहब ....नव वर्ष की बधाई ..

    जवाब देंहटाएं
  2. जो बीत गया उसे भुलाकर
    उम्मीद का एक पौधा उगाएँ...
    बिल्‍कुल सही

    जवाब देंहटाएं
  3. "आओ अब,
    अफ़सोस की बीज से ही
    उम्मीद का एक पौधा उगाएँ."....
    नई आशा नया विश्वास से आगे बदना होगा
    http://kpk-vichar.blogspot.in & http://vicharanubhuti
    में आपका स्वागत है.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढ़िया मंटू जी उम्मीद का दामन हाथों से छूटना नहीं चाहिए -नव-वर्ष की शुभकामनाओं के साथ

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही अच्छी कामना...
    यह वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो इसी कामना के साथ..
    आपको सहपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ...
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही सुन्दर.......आपको भी नव वर्ष की शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति .... गहरी बात कहती पंक्तियाँ
    नववर्ष की आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  8. सुंदर भाव...
    नववर्ष की अनंत मंगलकामनाएँ !!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ....
    नववर्ष की आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें..

    जवाब देंहटाएं
  10. अच्छा लिखने लगे हैं .....

    शुभकामनाएं ...!!

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत उम्दा प्रस्तुति ...मंगल कामनाएं||

    जवाब देंहटाएं
  12. लाजवाब अभिव्यक्ति ...हर बार आपसे कुछ नया सीखता हूँ।

    यहाँ पर आपका इंतजार रहेगा शहरे-हवस

    जवाब देंहटाएं
  13. मुझे ये वाली कविता तुम्हारी सबसे अच्छी रचनाओं में से लगी , निराशा से ही आशा का संचार यही जीवन का मूलमंत्र होना चाहिए |
    अल्लाह तुमको नयी मंजिलों और नए हौसलों से नवाजे |
    :)

    जवाब देंहटाएं
  14. खुद ही को खुद में सिमटा के,
    जी रहें थे शर्त के सहारे
    कुछ ऐसा न होगा अब से
    कि आओ अब,
    लफ्जों की दुनियादारी में
    आँखों की सच्चाई को माने...

    बहुत खूब ...
    उम्दा लेखन ....
    शुभकामनाएँ !!

    जवाब देंहटाएं
  15. Great Blog my friend, happy new year from:
    http://heroes-de-accion.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  16. दूसरी बार आकर लौट रहा हूँ, सोचा याद दिला दूं कि लोग तुम्हारी नयी पोस्ट का इंतज़ार कर रहे हैं...

    जवाब देंहटाएं
  17. Visited yr blog for the first time and liked yr poem and blog very much.My best wishes,
    dr.bhoopendra
    rewa
    mp
    cell no 9425898136

    जवाब देंहटाएं
  18. BlogVarta.com पहला हिंदी ब्लोग्गेर्स का मंच है जो ब्लॉग एग्रेगेटर के साथ साथ हिंदी कम्युनिटी वेबसाइट भी है! आज ही सदस्य बनें और अपना ब्लॉग जोड़ें!

    धन्यवाद
    www.blogvarta.com

    जवाब देंहटाएं

आपका कुछ भी लिखना,अच्छा लगता है इसीलिए...
कैसे भी लिखिए,किसी भी भाषा में लिखिए- अब पढ़ लिए हैं,लिखना तो पड़ेगा...:)